यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

विश्व शिक्षक दिवस पर बस्ती के चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी हुए सम्मानित

अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले  प्रसिद्ध चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को डी पी आर एम आई, शांति भवन अकादमी नाईजीरिया के संस्थापक प्रो एभोरिया उशीहोलो चार्ल्स व सचिव नशवा इमाद द्वारा 5 अक्टूबर विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आनलाइन ई प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है ।



यह सम्मान चन्द्र प्रकाश चौधरी को कई वर्षो से समाज के निर्धन व नि सहायो के बच्चो को नि: शुल्क कला शिक्षा व पठन सामग्री प्रदान करने व मानव सहायता, शांति सुरक्षा व कला संस्कृति के उत्थान विकास के कार्यों के लिए प्रदान किया गया, चन्द्र प्रकाश चित्रकारी के साथ साथ समाज सेवा मे भी अग्रणी है, और अपनी चित्रकारी की बदौलत राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर सम्मानित हो कर देश को गौरवान्वित कर रहे है ।


सोमवार, 11 मई 2020

चन्द्र प्रकाश चौधरी नेशनल मदर ब्लेस अवार्ड से सम्मानित हुए

 मदर्स डे पर शांति फाउंडेशन इंडिया, स्वदेश संस्थान इंडिया और भाभा विज्ञान केंद्र गोंडा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बस्ती के चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी  को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड 2020 से सम्मानित की गईं। इस प्रतयोगिता में देश भर के कलाकार, साहित्यकार, शिक्षक व बाल कलाकारों ने 'सिर्फ और सिर्फ मां' पर अपनी रचना, लेख लिखकर और पोस्टर बनाकर ऑनलाइन भेजा।
 इस प्रतियोगिता में पोस्टर मां के ऊपर आधारित चित्र एवं उससे संबंधित लेख ऑनलाइन मांगा गया था।प्रतियोगिता में उड़ीसा, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश से कलाकारों ने भाग लिया। जिनकी रचनाओं को चयनित किया गया उनको रविवार को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को उनके चित्र के लिए नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द, कार्यक्रम प्रभारी एसबी सागर व शान्ति फाउंडेशन गोण्डा की अध्यक्ष पिंकी देवी, शान्ती फॉउन्डेशन के संस्थापक शिव प्रसाद व तकनीकी सहायक रमेश आनन्द की ओर से सभी प्रतिभागियों को कविता प्रतियोगिता में ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया