अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को डी पी आर एम आई, शांति भवन अकादमी नाईजीरिया के संस्थापक प्रो एभोरिया उशीहोलो चार्ल्स व सचिव नशवा इमाद द्वारा 5 अक्टूबर विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आनलाइन ई प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है ।
यह सम्मान चन्द्र प्रकाश चौधरी को कई वर्षो से समाज के निर्धन व नि सहायो के बच्चो को नि: शुल्क कला शिक्षा व पठन सामग्री प्रदान करने व मानव सहायता, शांति सुरक्षा व कला संस्कृति के उत्थान विकास के कार्यों के लिए प्रदान किया गया, चन्द्र प्रकाश चित्रकारी के साथ साथ समाज सेवा मे भी अग्रणी है, और अपनी चित्रकारी की बदौलत राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर सम्मानित हो कर देश को गौरवान्वित कर रहे है ।